कोरबा वनांचल स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली का प्रारंभ दिनांक 13.06.2013 को हुआ है।प्रारंभिक सत्रों मे इसका संचालन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली के पुराने भवन से होता रहा,एवं जनवरी 2017 को महाविद्यालय स्वयं के नवनिर्मित भवन से संचालित हो रहा है। सत्र2016-17 से ही लगभग सभी शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पदों पर नियमित/ पूर्णकालिकअधिकारी व कर्मचारीगण अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। महविद्यालय का परीक्षा परिणाम प्रारंभ से ही अच्छा रहा है,एवं बाद के वर्षों मे उत्तरोत्तर बेहतर हुआ है । महाविद्यालय मे उपलब्ध सीमित संसाधनो का युक्ततम उपयोग करते हुए श्रेष्ठ परिणाम प्राप्त करने हेतु महाविद्यालय परिवार सदैव प्रयासरत रहा है।
मई 2020 मे प्राचार्य का प्रभार/ पदभार ग्रहण करने के पश्चात, महाविद्यालय का चहुंमुखी विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता रही है। इसी श्रृंखला में महाविद्यालय को 30 दिसंबर 2021 को यू जी सी द्वारा धारा 12(B) में समावेशित किया गया। नैक बैंगलोर द्वारा 5 सितंबर 2022 को ग्रेड B प्रदान किया गया। सत्र 2023-24 से दो नए विषय बी.एस. सी.(गणित समूह) एवं एम. ए. राजनीति शास्त्र का प्रारंभ हुआ है। खेल के क्षेत्र में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय,जिला स्तरीय, सेक्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं व छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि महाविद्यालय परिवार के सहयोग व संयुक्त प्रयास से हम अपने संस्थान को सफलता के नये शिखर तक ले जाते रहेंगे।
प्राचार्य
शासकीय महाविद्यालय पाली