शासकीय नवीन महाविद्यालय पाली का क्रीडा विभाग छात्र /छात्राएं के सर्वांगीण विकास हेतु सतत प्रयासरत है। छात्र.छात्राओं के व्यक्तित्व विकास एवं नेतृत्व क्षमता का विकास खेल के माध्यम से संभव है। महाविद्यालय द्वारा प्रति वर्ष वार्षिक स्नेह सम्मेलन सह क्रीडा गतिविधियों मे अधिकांश छात्र /छात्राएं सहभागिता दर्ज करते हैं । । खिलाडियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इस बात का भी भलीभांति ध्यान रखा जाता है। यहाँ से छात्र /छात्राएं अंतर्माहविद्यालयीनध् अंतर्विश्वविद्यालयध् परिक्षेत्र स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करते है, उनको शासन के द्वारा निर्धारित टी.ए/डी.ए भी प्रदान किया जाता है।
उपलब्धियां / सुविधाएँ .
1.वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष महाविद्यालय स्तर पर किया जाता हैं।
2.महाविद्यालय की टीम सत्र 2017.18 एवं 2018.19 में खो.खो बालिका वर्ग की परिक्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता;द्वितीय स्थान परद्ध रही हैं।
3.सत्र 2017.18 में महाविद्यालय की तीन छात्राओं का चयन राज्यस्तरीय खो.खो बालिका वर्ग के लिए हुआ हैं।
4.महाविद्यालय के मैदान में आउट डोर खेलकूद हेतु फुटबॉलएव्हालीबालएबास्केटबालए खो.खो एवं हाकी के लिए व्यवस्था है साथ ही बैडमिन्टन के लिए दो कोर्ट हैं
5.इनडोर खेलों में शतरंज ए कैरम एवं टेबल टेनिस की व्यवस्था हैं।
समस्याएं/चुनोतीया
1.खेल मैदान का समतलीकरण आवश्यक है।
2.महाविद्यालय की बाउंड्रीवाल अपूर्ण हैं।
3.महाविद्यालय में क्रीडाधिकारी का पद नहीं हैं।
यह महाविद्यालय क्रीडा के क्षेत्र में उतरोत्तर प्रगति हेतु प्रयासरत है। खिलाडियों को महाविद्यालय में उपलब्ध सीमित संसाधनों के माध्यम से ए उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर अभ्यास प्रशिक्षण दिया जाता है।