महाविद्यालय में एक समृद्ध ग्रंथालय है। वर्तमान मेंस्नातक/स्नातकोत्तर स्तर की 5000 सेअधिक  पुस्तकें, बुक बैंक,एवं बी.पी.एल., आदि मे उपलब्ध है। ग्रंथालय में विभिन्न समाचारपत्र, पत्रिकाएं आदि  मंगाये जाते हैं। अनुसूचित जाति/जनजाति केछात्र/छात्राओं के लिये नि:शुल्क पुस्तकें प्रदान करने की बुक-बैंक योजना है, जिसके अंतर्गत अनुसूचितजाति/जनजाति के छात्र/छात्रा को संत्रात तक दो छात्रों के बीच एक सेट पुस्तकेंनि:शुल्क प्रदान की जाती है, जिन्हें परीक्षा उपरांतवापस लिया जाता है। सामान्य छात्र/छात्राओं को नियमानुसार ग्रंथालय से पुस्तकेंप्रदान की जाती है। महाविद्यालय में नियमित रूप से प्रवेश लेने वालेछात्र/छात्राएं ग्रंथालय के सदस्य रहते है। महाविद्यालय मे स्थित कम्पुटर केमाध्यम से  फ्री ऑनलाइन पाठ्य सामाग्रीउपलब्ध कराई जाती है, विभिन्न छात्रोपयोगीजरनल्स भी पीडीएफ के रूप मे उपलब्ध हैं।

 

पुस्तकालय में पुस्तकोंका निर्गमन तथा वापस लेना ग्रंथालय के नियंत्रण में रहता हैं जिसके लिये उनकेद्वारा निर्धारित नियमों का पालन आवश्यक है।

 

ग्रंथालय में विभिन्नपत्र-पत्रिकाओं के पठन की सुविधा है। ग्रंथालय का अपना रीडिंग वाचनालय कक्ष हैजिसमें बैठकर पढ़ने की सुविधा है।


S.No. Title Downloads
1 4.2.4 Per Day Library Usage Click here